चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिग नेे खामोशी से चल दिया टैरिफ वार की बिसात पर अपना तुरूप का इक्का Rare Earth Elements इसके बाद अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर ऐसा दबाव बना कि वे 90 मिनट तक टेलीफोन पर बात करके शी जिन पिग को राजी करते रहे कि इसकी सप्लाई को वे वापस बहाल कर दे। बाजी पलट गई..ड्रैगन की इस चाल के बात अब जानकारों का मानना है वाचाल ट्रंप अब टैरिफ के नाम पर अब वार के बारे में सोचेंगे भी नहीं। आइए पहले समझते हैं क्या है यह Rare Earth Elements.
क्या होता है रेयर अर्थ एलिमेंट्स?
आज दुनिया में 90 परसेंट रेयर अर्थ मैग्नेट का प्रोडक्शन चीन में होता है. REEs की ग्लोबल सप्लाई चेन चीन पर बहुत ज्यादा निर्भर है। रेयर अर्थ एलिमेंट्स 17 धातु तत्वों का एक समूह है, इनमें नियोडिमियम, डिस्प्रोसियम, गैडोलिनियम, प्रेजोडायमियम, ल्यूटेटियम, शामिल हैं। ये पृथ्वी की ऊपरी सतह (क्रस्ट) में पाए जाते हैं। इन्हें रेयर इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि ये पृथ्वी की सतह के नीचे बनते हैं और इन्हें ढूंढ़ना, निकालना और एक-दूसरे से अलग करना मुश्किल होता है क्योंकि ये समूहों में पाए जाते हैं।
ड्रैगन की खामोश चाल
टैरिफ वार के बीच अमेरिका औैर चीन में तनाव तेजी से बढ रहा था। अमेरिका ने चीन पर सेमीकंडक्टर चिप को लेकर प्रतिबंध लगा रखा था। इसके बाद अमेरिका ने तिब्बती क्षेत्रों में प्रवेश को लेकर कुछ चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाया। तनाव बढता देख चीन ने चुपचाप रेयर अर्थ एलिमेंट्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी, जिससे अमेरिका की नींद उड़ गई। चीन ने जैसे ही छह रेयर अर्थ यानी दुर्भल खनिज मैग्नेट की सप्लाई पर रोक लगाई अमेरिका के साथ पूरी दुनिया बैचेन हो गई क्योंकि इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मोटर बनाने से लेकर F-35 फाइटर जेट तक में होता है. चीन के इस फैसले ने शिकागो से लेकर मुंबई तक की फैक्ट्रियों को हिलाकर रख दिया। चीन के REEs की शिपमेंट पर ब्रेक लगाने का असर यह हुआ कि फोर्ड ने शिकागो में अपने एक्सप्लोरर SUV का प्रोडक्शन एक हफ्ते के लिए रोक दिया। रेयर अर्थ की कमी के चलते टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट एक्ट्यूएटर्स पर असर पड़ा। फॉक्सवैगन ने अपने सप्लायर्स से ऐसे कॉम्पोनेंट्स का पता लगाने के लिए जिनमें रेयर अर्थ का कम इस्तेमाल होता है। डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर्स ने भी मैग्नेट्स का स्टॉक खत्म हो जाने की चेतावनी दी, और यूक्रेन को ड्रोन की सप्लाई को लेकर भी दिक्कतें आने लगीं। इस चौतरफा असर के लिए अमेरिका तैयार ही नही था, ट्रंप तक बात पहुंची तो वे चीनी राष्ट्रपति से समझौते के लिए तैयार हो गए।
टैरिफ और ट्रेड वार का खतरा समाप्त
जानकार मान रहे हैं कि चीन के इस चाल के बाद अब टैरिफ वार खत्म हो गया है। अमेरिका और चीन दोनों अपने व्यापार विवादों को सुलझाने के लिए एक फ्रेमवर्क पर काम करने के लिए सहमत हो गए है। लंदन में दो दिनों तक चली बातचीत के बाद गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच फोन पर करीब 90 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि चीन अमेरिका में रेयर अर्थ एलिमेंट्स की शिपमेंट के लिए तैयार हो गया है।