चंडीगढ़, Punjab में ड्रग्स मामले की जांच में एक बार फिर तेजी आई है। पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता विक्रम मजीठिया को आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राज्य पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई ठिकानों पर ले जाने की तैयारी कर रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि मजीठिया से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां इन ठिकानों पर जाकर ही मिल सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों के पास ऐसे इनपुट हैं जो बताते हैं कि ड्रग्स की तस्करी और वितरक नेटवर्क से जुड़े कई लिंक इन इलाकों से जुड़े हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये ठिकाने लुधियाना, होशियारपुर, पठानकोट, मंडी और सोलन जिलों में स्थित हैं। जांच टीम आज सुबह से ही इन स्थलों पर पहुंचकर छानबीन करेगी।
मजीठिया से हो चुकी है लंबी पूछताछ
इससे पहले विक्रम मजीठिया से NCB और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने कई घंटों तक पूछताछ की थी। उनसे कथित तौर पर विदेशों से पंजाब में आने वाले सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क, हवाला फंडिंग और नशा तस्करों के साथ संबंधों को लेकर सवाल किए गए थे। एजेंसियों के पास कुछ कॉल रिकॉर्ड, ट्रांजैक्शन डिटेल और पुराने व्हाट्सएप चैट्स मौजूद हैं, जिन पर मजीठिया से सफाई मांगी गई है।
अकाली दल ने बताया राजनीतिक बदला
शिरोमणि अकाली दल ने एक बार फिर इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि “विक्रम मजीठिया को झूठे केस में फंसाकर केंद्र और राज्य सरकारें अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटका रही हैं।”
केस की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि 2021 में पंजाब पुलिस ने मजीठिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग्स सिंडिकेट को राजनीतिक संरक्षण दिया। हालांकि मजीठिया ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा था कि वे निर्दोष हैं और साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।
अब जबकि एजेंसियां उन्हें सीधे संदिग्ध ठिकानों पर ले जाकर जांच करने जा रही हैं, यह देखना अहम होगा कि आगे की कार्रवाई क्या मोड़ लेती है।