नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में बुधवार को कांग्रेस नेता Rahul gandhi ने ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल दागे। उन्होंने कहा, “सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर चालू है, लेकिन ट्रम्प दावा करते हैं कि उन्होंने 25वीं बार सीजफायर करवा दिया। वो कौन होते हैं ऐसा दावा करने वाले? ये उनका काम थोड़ी है। पर प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप हैं। ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है।” राहुल के इस बयान ने संसद के भीतर और बाहर राजनीति को गरमा दिया है। विपक्ष सरकार से ट्रम्प के दावे पर स्पष्टीकरण मांग रहा है।
लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर हंगामा
इससे पहले, लोकसभा में बिहार में चल रहे वोटर वेरिफिकेशन यानी SIR (Special Intensive Revision) मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद काले कपड़े लहराते हुए वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें शांत रहने की अपील की और कहा, “सड़क का व्यवहार संसद में न करें। देश के नागरिक आपको देख रहे हैं।”
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी—पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक।
हेमा मालिनी बोलीं- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विपक्ष के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा, “वे संसद को चलने नहीं दे रहे। अगर उन्हें किसी मुद्दे पर आपत्ति है तो चर्चा करें। सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।”
चिराग पासवान बोले- विपक्ष कम से कम संसद तो चलने दे
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सरकार चर्चा को तैयार है, फिर भी विपक्ष संसद चलने नहीं दे रहा। उनकी मंशा केवल गुमराह करने की है।”
शिवराज बोले- INDIA ब्लॉक ‘हुल्लड़ ब्लॉक’ बन गया
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर तंज कसते हुए कहा, “संसद के बाहर ये चर्चा की बात करते हैं और अंदर आते ही हुल्लड़ मचाते हैं। मैंने कल हाथ जोड़कर अपील की थी, लेकिन उन्होंने हंगामा जारी रखा।”
मनोज झा बोले- सत्ताधारी पार्टी चुनाव आयोग की प्रवक्ता बनी
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “जब किसी पार्टी के इशारे पर लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग होगा, तो लोकतंत्र लहूलुहान होगा। क्या अब सत्ताधारी पार्टी चुनाव आयोग की प्रवक्ता बन गई है? हम इस विषय को संसद और कोर्ट दोनों जगह उठाएंगे।”
संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तनाव चरम पर है। राहुल गांधी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए गए सवाल और ट्रम्प के बयान को लेकर केंद्र की चुप्पी ने नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। वहीं, बिहार में वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर विपक्ष का विरोध भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में आने वाले दिनों में संसद में बहस और टकराव और तेज हो सकता है।