नई दिल्ली । मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद में विपक्षी दलों ने सरकार पर तीखा हमला बोला। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस की मांग की। इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को लेकर विपक्ष ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। संसद भवन के मकर द्वार के बाहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, RJD सांसद मनोज झा समेत कई सांसदों ने नारेबाजी की और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की।
मनोज झा का तीखा हमला: “मतदाता असुरक्षित तो लोकतंत्र भी असुरक्षित”
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी लोकतंत्र की बुनियाद को हिला सकती है। उन्होंने कहा,
“अगर लोकतंत्र में मतदाता सुरक्षित नहीं है, तो लोकतंत्र भी सुरक्षित नहीं है।”
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की।
विपक्ष की मांग: प्रधानमंत्री सदन में दें जवाब
विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में एक सुर में कहा कि पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर संसद में बहस कराई जाए और प्रधानमंत्री खुद इन मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करें।
सरकार की रणनीति: मंत्रियों की बैठक से पहले की तैयारी
दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री संसद भवन में एक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में मानसून सत्र में संभावित विपक्षी हमलों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
I.N.D.I.A. गठबंधन भी सक्रिय, विपक्ष की साझा रणनीति पर चर्चा
सत्तापक्ष की तैयारियों के मुकाबले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने भी बैठक कर संसद सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की। नेताओं ने निर्णय लिया कि संवेदनशील मुद्दों पर सरकार से सीधा जवाब मांगने की नीति अपनाई जाएगी।
मानसून सत्र की रूपरेखा: 32 दिन, 18 बैठकें, 15 से अधिक विधेयक
इस बार संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 32 दिनों के इस सत्र में 18 बैठकें होंगी और 15 से ज्यादा विधेयक पेश किए जाएंगे। 13-14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों के कारण कार्यवाही नहीं होगी।
प्रमुख विधेयक: नया इनकम टैक्स बिल और मणिपुर GST संशोधन प्रस्तावित
सरकार इस सत्र में 8 नए विधेयक पेश करेगी और 7 लंबित विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। इनमें नया इनकम टैक्स बिल प्रमुख है, जो 1961 के कानून की जगह लेगा। यह 622 पन्नों का बिल है और इसकी समीक्षा के लिए बनी समिति ने 285 सुझाव दिए हैं।
PM मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के स्वास्थ्य की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर चिंता जताई और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लिखा,
“श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर, राज्यसभा BAC बैठक बुलाई गई
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पीठासीन अधिकारी घनश्याम तिवाड़ी ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद शाम 5:30 बजे राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश नारायण करेंगे।