Pioneer digital desk
Uttar Pradesh में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। वाराणसी, मथुरा, सहारनपुर जैसे शहरों में तेज बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन इसके साथ-साथ जानमाल का नुकसान भी सामने आ रहा है। बीते 48 घंटों में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
वाराणसी और सहारनपुर में झमाझम बारिश
बुधवार सुबह वाराणसी में मानसून ने जोरदार एंट्री ली। लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित हुआ। मंगलवार को ही दोपहर 12 बजे के बाद से बारिश शुरू हो गई थी, जो देर रात तक जारी रही। सहारनपुर में बुधवार तड़के 3 बजे से बारिश हो रही है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 जून तक बारिश होने की संभावना है। 22 जून को धूप निकलने की संभावना है। वहीं 23 और 24 जून को भी बारिश के आसार हैं।
मथुरा में सड़कें बनीं तालाब, मंदिर के रास्ते भी डूबे
मंगलवार को मथुरा में इतनी तेज बारिश हुई कि शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। ट्रैक्टर, बाइक और कारें पानी में आधी डूबी नजर आईं। बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले रास्ते भी पानी में समा गए। एक युवक की छत पर नहाते समय बिजली गिरने से मौत हो गई।
आगरा में पर्यटकों ने उठाया बारिश का आनंद, लेकिन हादसे भी हुए
ताजमहल देखने आए सैलानियों ने बारिश का जमकर आनंद लिया, बच्चे भीगते हुए खेलते नजर आए। हालांकि, खेत में काम कर रहे एक दंपती की बिजली गिरने से जान चली गई। इस तरह की घटनाएं अब लगातार बढ़ रही हैं।
मौसम का अलर्ट: 19 और 20 जून को भारी बारिश की चेतावनी
बीएचयू वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम के मर्ज होने के बाद मानसून की बारिश और तेज होगी। 19 और 20 जून को यूपी में व्यापक बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी पर इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा।
अगले चार दिनों का मौसम पूर्वानुमान:
-
19 जून: गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना
-
20 जून: लगभग सभी जिलों में भारी बारिश
-
21 जून: छिटपुट इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
-
22 जून: पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश के आसार
बिजली गिरने से बढ़ा खतरा: 22 जिलों में चेतावनी
मौसम विभाग ने 22 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, गोंडा, बहराइच जैसे जिले शामिल हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान खुले मैदान, खेतों या ऊंचे स्थानों पर न जाएं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
इंडोनेशिया से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट को खराब मौसम के चलते वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 187 यात्री सवार थे। दिल्ली एयरस्पेस में मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट लंबे समय तक हवा में मंडराती रही और ईंधन की कमी के कारण पायलट ने वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेकर विमान को उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इटावा: बारिश से रेलवे अंडरपास में फंसी बस
मंगलवार को इटावा में हुई पहली मानसूनी बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही उजागर कर दी। सिविल लाइन इलाके के अंडरपास में करीब 4 फीट तक पानी भर गया, जिसमें 40 यात्रियों से भरी बस फंस गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का असर
हरियाणा के 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाएं और बारिश का दौर 19 जून तक जारी रहेगा। हिसार में एक मकान की छत गिरने से नुकसान की खबर है। वहीं पंजाब के 7 जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में गिरावट के साथ ही बारिश ने किसानों को राहत दी है।
मानसून के असर से थमी लू की लहर
राज्य में पिछले कई हफ्तों से लू और तेज गर्मी से लोग परेशान थे। अब मौसम ने करवट ली है। सोमवार को किसी भी शहर में तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं गया। वाराणसी सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि जौनपुर 39.1 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर रहा।