नई दिल्ली | संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को ‘OperationSindoor’ पर लोकसभा में बहुप्रतीक्षित चर्चा शुरू नहीं हो सकी। विपक्ष द्वारा बिहार की वोटर लिस्ट की जांच प्रक्रिया (SIR) को लेकर उठाए गए विरोध और नारेबाज़ी के कारण, लोकसभा की कार्यवाही को अब तक तीन बार स्थगित किया जा चुका है। चर्चा के लिए कुल 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई।
क्या है मामला?
सरकार की योजना थी कि सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद में गहन चर्चा की जाएगी। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा की जानी थी, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सरकार का पक्ष रखते और विपक्ष के सवालों का जवाब देते। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सदन में उपस्थित हैं।
लेकिन इस चर्चा से ठीक पहले विपक्षी दलों ने बिहार में चल रहे ‘स्पेशल इंटेसिव रिवीजन’ (SIR) के मुद्दे को उठाते हुए सरकार से गारंटी की मांग की कि इस विषय पर भी अलग से चर्चा करवाई जाए। इसी को लेकर हंगामा हुआ और सदन को पहले दो बार और फिर तीसरी बार दोपहर तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
सरकार की प्रतिक्रिया: विपक्ष ने तोड़ा भरोसा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए विपक्ष की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा:
“संसद ऐसे नहीं चलता। जब सभी ने सहमति से तय किया था कि सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी, तो ठीक 10 मिनट पहले शर्तें लगाना लोकतांत्रिक आचरण नहीं है। विपक्ष अपने वादे से पलट गया है। यह धोखा है।”
सरकार का तर्क है कि एक बार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पूरी हो जाए, उसके बाद SIR जैसे विषयों पर अलग से बात की जा सकती है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर पहले एकमत से चर्चा ज़रूरी है।
चिदंबरम के बयान पर विवाद
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उनके बयान को पाकिस्तान को “क्लीन चिट” देने वाला बताया और कहा:
“जब ये सत्ता में थे तो आतंकियों पर पाकिस्तान का हाथ न मानने की बातें करते थे। आज फिर वही रवैया दिखा रहे हैं। चिदंबरम को समझना चाहिए कि उनके बयानों से पाकिस्तान को बल मिलता है।”
अब तक क्या हुआ?
🕘 समय | 🏛️ स्थिति |
---|---|
11:00 AM | सदन की कार्यवाही शुरू, विपक्ष का हंगामा शुरू |
11:10 AM | कार्यवाही पहली बार स्थगित |
12:00 PM | दोबारा शुरू होते ही फिर शोरगुल, दूसरी बार स्थगित |
1:00 PM | तीसरी बार कार्यवाही स्थगित, अब दोपहर 2 बजे फिर से शुरू होने की उम्मीद |
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक है। इस ऑपरेशन के तहत एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसे भारत की ओर से स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि देश की “लाल रेखा” पार करने पर कड़ा जवाब मिलेगा।