रायपुर/भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी की, जो राज्य में चल रही शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई। इस कार्रवाई में ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उन्हें रायपुर स्थित ED कार्यालय ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर गिरफ्तारी, कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

चैतन्य बघेल का शुक्रवार को जन्मदिन है। कांग्रेस नेताओं ने इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया है। इस कार्रवाई के तुरंत बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर ED कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा:

जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

अब तक कितनी बार पड़ी है भूपेश बघेल के घर ED की रेड? जानिए तारीखें और कारण

अब तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर तीन बार ED की रेड हो चुकी है:

  1. 11 अक्टूबर 2022

    • मुद्दा: कथित कोयला परिवहन घोटाला

    • जांच: कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और संबंधित अफसरों की भूमिका की जांच

    • ED की रेड लोकेशन: भूपेश बघेल का भिलाई निवास व करीबी सहयोगियों के घर

  2. 23 दिसंबर 2023

    • मुद्दा: हवाला नेटवर्क और चुनावी फंडिंग जांच

    • निष्कर्ष: ED ने कुछ दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए थे, लेकिन बघेल ने इसे “चुनावी हथकंडा” बताया।

  3. 18 जुलाई 2025 (वर्तमान रेड)

    • मुद्दा: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला

    • विशेष: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला मामला?

  • यह मामला 2023 में सामने आया, जब ED ने ACB के माध्यम से FIR दर्ज कराई

  • घोटाले की कुल राशि 2,000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

  • ED का आरोप: भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में एक संगठित सिंडिकेट ने सरकारी शराब बिक्री और वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।

    मुख्य आरोपी:

    • IAS अनिल टुटेजा

    • आबकारी विभाग के पूर्व MD ए.पी. त्रिपाठी

    • कारोबारी अनवर ढेबर

  • इस सिंडिकेट पर फर्जी बिलिंग, अवैध कमीशन और नकद लेन-देन के जरिये भारी रकम की हेराफेरी करने का आरोप है।

राजनीतिक बयानबाजी तेज

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज:
    “आज फिर डबल इंजन सरकार ने विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश की है। ये छापेमारी एक सोची-समझी साजिश है।”

  • कांग्रेस का बयान:
    “32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसे के घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सवाल उठाने वालों को ED भेजकर डराया जा रहा है।”

विशेष संदर्भ: आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि यह रेड इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने आज विधानसभा में अडाणी ग्रुप द्वारा तमनार क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने की योजना बनाई थी।

Share.

Owner & Editor: Sujeet Kumar

Registered Office:
B-87 A, Gayatri Nagar, Shankar Nagar,
Near Jagannath Mandir,
Raipur, Chhattisgarh – 492004

Contact Details:
Email: rivalsmedia2025@gmail.com
Mobile: +91-6260039085

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

© 2025 Pioneer Digital Online. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version