Pioneer digital desk
अहमदाबाद- एयर इंंडिया के भयावह विमान हादसे में दो लोगों का जिंदा बचना किसी कुदरत के करिश्में सेे कम नहीं। बचा हुआ एक यात्री सकुशल है तो वहीं दूसरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया हैै।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को मलबे से केवल दो लोग जिंदा हालत में मिले। इनमें से एक की पहचान रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है, जो ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन भारतीय मूल के बताए जा रहे हैं। वे सीट नंबर 11-A पर बैठे थे।
रमेश विश्वास कुमार ने बताया,
“मुझे अब तक समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे जिंदा बचा हूं। जब विमान नीचे गिरा, तो मेरी आंखें बंद थीं। फिर बहुत धुआं और आग थी। शायद मेरी सीट और बेल्ट की स्थिति ने मेरी जान बचाई।”
दूसरे जिंदा बचे यात्री की पहचान अब तक गोपनीय रखी गई है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हैं और अहमदाबाद सिविल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।गौरतलब है कि विमान में 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। अब तक 240 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह भारत के नागरिक विमानन इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक बन गई है।
ये भी पढ़िए-अहमदाबाद में Air India का ड्रीमलाइनर क्रैश, 242 लोगों अहमदाबाद विमान हादसा से जुड़ी अपडेट