Pioneer digital desk
नई दिल्ली- कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा गई है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था, लेकिन रिलीज़ के बाद यह फिल्म न समीक्षकों को लुभा सकी और न ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाई।
जहां फिल्म का बजट करीब 270 करोड़ रुपये है, वहीं छह दिनों में इसकी कुल कमाई मात्र 40.95 करोड़ रुपये रही है। यह आंकड़ा फिल्म के तीनों वर्जनों – तमिल, तेलुगू और हिंदी – को मिलाकर है।
कमल हासन का स्टारडम भी नहीं आया काम
‘ठग लाइफ’ कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी का लंबे समय बाद पुनर्मिलन थी। इससे पहले दोनों ने साथ में ‘नायकन’ जैसी क्लासिक फिल्म दी थी। फिल्म में त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर जैसे सितारे भी नजर आए, लेकिन भारी बजट और उम्मीदों के बावजूद फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने में असफल रही।
फिल्म ने रिलीज़ के दिन भारत में 4917 शो हासिल किए थे, जिनमें से 2503 तमिल, 1535 हिंदी, और 777 तेलुगू में थे। लेकिन मात्र छह दिनों में यह संख्या 2089 तक सिमट गई, जिसमें तमिल में 1290, हिंदी में 218, और तेलुगू में 581 शो बचे हैं।
हिंदी में ठंडी रही ‘ठग लाइफ’, कर्नाटक में रिलीज़ ही नहीं
फिल्म को हिंदी भाषी क्षेत्रों में बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला है। मंगलवार को फिल्म ने हिंदी में महज 10 लाख रुपये की कमाई की। सिनेमाघरों में 100 में से 83 सीटें खाली रही हैं। वहीं, कमल हासन के “कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है” वाले बयान के चलते कर्नाटक में यह फिल्म रिलीज़ ही नहीं हो पाई।
दूसरी ओर – ‘Housefull 5’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की धुआंधार कमाई
जहां ‘ठग लाइफ’ जैसे बड़े बजट की फिल्म फिसलती नजर आ रही है, वहीं अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’ और टॉम क्रूज़ की ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई है।
‘Housefull 5’ का पांचवें दिन धमाका
साजिद नाडियाडवाला की इस कॉमेडी फिल्म ने मंगलवार को 10.75 करोड़ की कमाई करते हुए कुल नेट कलेक्शन को 111.25 करोड़ तक पहुंचा दिया है। यह आंकड़ा सलमान खान की ‘सिकंदर’ की लाइफटाइम कमाई ₹110.36 करोड़ से भी ज़्यादा है।
हालांकि फिल्म का बजट करीब 375 करोड़ रुपये है, जिससे यह तय है कि इसे हिट होने के लिए अब भी लंबा सफर तय करना होगा। लेकिन शुरुआती कलेक्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया से मेकर्स में उत्साह बना हुआ है।
‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ बनी 2025 की पहली 100 करोड़ पार हॉलीवुड फिल्म
टॉम क्रूज़ की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ने भारत में 100 करोड़ रुपये पार कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह 2025 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस आंकड़े को छूने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
आईमैक्स और 4DX फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन, मल्टीप्लेक्स दर्शकों में फिल्म की लोकप्रियता और ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्मों की विफलता ने इस हॉलीवुड फ्रेंचाइज़ी को भारत में बढ़त दिलाई है।
OTT पर आई ‘भूल चूक माफ’ भी हारी रेस
एक समय काफी चर्चा में रही फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो शुरुआत में इसे काफी व्यूअर्स मिले। लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने अपनी पकड़ खो दी है। आलोचकों और दर्शकों ने फिल्म को औसत करार दिया है और अब इसका नाम बॉक्स ऑफिस या ओटीटी ट्रेंड्स में दिखाई नहीं दे रहा है।
उम्मीदें टूटीं, रफ्तार बदली
2025 के बॉक्स ऑफिस पर यह साफ होता जा रहा है कि केवल बड़ा बजट और बड़े नाम फिल्म को हिट नहीं बना सकते।
-
‘ठग लाइफ’, एक सुपरस्टार और क्लासिक निर्देशक के बावजूद, खराब स्क्रिप्ट और नेगेटिव चर्चा की वजह से गिर गई है।
-
‘हाउसफुल 5’ अपने ब्रांड वैल्यू और मनोरंजन की वजह से दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है।
-
वहीं ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ जैसी एक्शन फिल्में भारतीय दर्शकों के दिल में खास जगह बना रही हैं।