Pioneer digital desk
वॉशिंगटन- गाजा में लंबे समय से जारी युद्ध के बीच एक बड़ा राजनयिक घटनाक्रम सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। इस दौरान ट्रम्प ने साफ शब्दों में गाजा युद्ध को पूरी तरह खत्म करने की सलाह दी है।
सीजफायर के आगे बढ़कर पूरी जंग खत्म करने की मांग
इजराइल के प्रतिष्ठित चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने नेतन्याहू से कहा कि सिर्फ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इस संघर्ष का समापन होना जरूरी है। ट्रम्प के अनुसार, स्थायी शांति के लिए इजराइल को गाजा में सैन्य कार्रवाई रोकनी चाहिए।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं: Trump
ट्रम्प ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने नेतन्याहू को सूचित किया कि फिलहाल अमेरिका ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई को मंजूरी नहीं देगा। ट्रम्प का कहना है कि अगर जंग बंद होती है तो यह ईरान और सऊदी अरब के साथ चल रही वार्ताओं को मजबूती देगा।
परमाणु डील को लेकर कोशिशें जारी
बातचीत के दौरान ट्रम्प ने यह भी साफ किया कि अमेरिका अब भी ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर चर्चा में है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि मौजूदा ईरानी प्रस्ताव से अमेरिका संतुष्ट नहीं है, लेकिन फिर भी बातचीत के दरवाजे खुले रखे गए हैं।
नेतन्याहू बोले- सैन्य दबाव जरूरी
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रम्प की बातों का जवाब देते हुए कहा कि ईरान पर सैन्य दबाव बना रहना चाहिए। उनका मानना है कि सिर्फ कूटनीति से ईरान को रोका नहीं जा सकता। ट्रम्प ने इस पर जोर दिया कि बातचीत के बीच सैन्य कार्रवाई की संभावना को फिलहाल टाल देना चाहिए।
अमेरिकी राजदूत का विवादास्पद सुझाव
इस बीच इजराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। BBC को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों को भविष्य में फिलिस्तीनी राज्य निर्माण के लिए अपनी जमीन का कुछ हिस्सा देना चाहिए। उनके अनुसार, मुस्लिम देशों के पास इजराइली क्षेत्र से 644 गुना अधिक जमीन है, और वे फिलिस्तीनियों के लिए जगह उपलब्ध करवा सकते हैं।
पश्चिमी देशों ने इजराइली मंत्रियों पर लगाए प्रतिबंध
ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नॉर्वे ने इजराइल के दो दक्षिणपंथी मंत्रियों — इतामार बेन-गवीर और बेजालेल स्मोतरिच — पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। दोनों पर वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप हैं। प्रतिबंधों में यात्रा पर रोक और संपत्ति जब्ती शामिल है। यह गाजा जंग की शुरुआत के बाद पश्चिमी देशों की ओर से उठाया गया पहला बड़ा कदम है।
इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने इन प्रतिबंधों को “बेहद आपत्तिजनक” करार दिया है और कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ बैठक में इजराइल की प्रतिक्रिया तय की जाएगी।
हमास-इजराइल संघर्ष: अब तक की स्थिति
-
हमास और इजराइल के बीच संघर्ष 1948 से जारी है, लेकिन 7 अक्टूबर 2023 को यह युद्ध अपने चरम पर पहुंचा।
-
हमास के हमले में 1,195 इजराइली और विदेशी नागरिक मारे गए थे।
-
जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा पर ज़मीन और हवाई हमले किए, जिसके चलते अब तक 55,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं।
-
हमास ने 251 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया था, जिनमें से कुछ को अब तक रिहा नहीं किया गया है।
-
गाजा की 80% आबादी विस्थापित हो चुकी है और सार्वजनिक सुविधाएं लगभग समाप्त हो गई हैं।